शादी में लहंगा खरीदना जब हो जाता है तो उस समय चिंता रहती है कि आखिर कैसे ब्लाउज को डिजाइन कराया जाए
ऐसे में आपको चिंता की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आप एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती है
एक्ट्रेस ने लहंगा के साथ स्लिवलेस वी नेक का ब्लाउज पहना है। ये देखने में वाकई में सुंदर है
एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर के लहंगा के साथ ऑफ शॉल्डर ब्लाउज कैरी किया है। इसका एंब्रॉयडरी वर्क बहुत सुंदर है
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की तरह आप ब्लाउज के साथ एंब्रॉयडरी श्रग भी पहन सकती है। सर्दियों के लिए ये बेस्ट चॉइस है
एक्ट्रेस की तरह आप शॉर्ट स्लीव्स का भी ब्लाउज बनवा सकती है। ये सिंपल के साथ स्टाइलिश भी है
एक्ट्रेस ने फुल स्लीव का एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। ये सच में काफी सुंदर है
नेटी की फुल स्लीव और एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज भी आप ट्राई कर सकती है। ये स्टाइल के साथ कंफर्टेबल भी रहेगा
यंग गर्ल्स स्ट्रेपी स्क्वीन ब्लाउज को मार्केट या ऑनलाइन भी खरीद सकती है