Shilpa Shetty Saree Design : वेडिंग सीजन में शिल्पा शेट्टी की तरह पहनें साड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shilpa Shetty Saree Design : वेडिंग सीजन में शिल्पा शेट्टी की तरह पहनें साड़ी

Shilpa Shetty Saree Design : वेडिंग सीजन में शिल्पा शेट्टी की तरह पहनें साड़ी

shilpa shetty saree2

साड़ी पहनना सभी भारतीय महिलाओं को पसंद होता है। ऐसे में अगर किसी की फैमिली में शादी है तो आप शिल्पा शेट्टी की तरह तैयार हो सकती है

रप

शिल्पा शेट्टी की तरह स्टाइलिश और क्लासी साड़ी लुक अगर आप भी चाहते हैं तो यहां आप उनसे टिप्स ले सकते हैं

shilpa shetty wearing saree with coat8478

शिल्पा शेट्टी ने यहां ब्लैक, वाइट और ब्राउन कॉम्बिनेशन वाली स्ट्रिप प्रिंट साड़ी पहनी है। साथ में कट स्लीव ब्लाउज और ब्राउन बेल्ट से लुक कंप्लीट किया है। इस तरह की साड़ी इस समय फैशन में काफी इन है

hdfhgss

शादियों में अब सर्दी भी आपका स्वागत करेगी लेकिन आप एक्ट्रेस की तरह इस लुक से आइडिया ले सकती है। शिल्पा शेट्टी ने पिंक कलर की बनारसी साड़ी के साथ वेलवेट का लॉन्ग कोट पहना है

shilpa shetty blue saree

शिल्पा शेट्टी की ये स्काई ब्लू कलर की सिल्क साड़ी देखने में काफी सुंदरद है। आप अगर स्ट्रेपी ब्लाउज नहीं पहनना चाहती है तो इसमें स्लीव्स लगवा सकती है

shilpa shetty saree1

शिल्पा शेट्टी की तरह येलो कलर की मिरर वर्क साड़ी आप वेडिंग फंक्शन पहन सकती हैं। ये ज्यादा हैवी भी नहीं है। साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए मिरर वर्क टच वाली बैंगल्स पहन सकते हैं

shilpa shetty wearing saree with coat4

साड़ी को यूनिक टच देने के लिए आप ब्लाउज की बजाय कॉलर वाला पेपलम टॉप कैरी कर सकती हैं। साथ ही मिनिमल ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट कर सकती है

shilpa shetty saree3

शिल्पा शेट्टी ने येलो कलर की साड़ी आपको कमाल का लुक देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।