साड़ी पहनना सभी भारतीय महिलाओं को पसंद होता है। ऐसे में अगर किसी की फैमिली में शादी है तो आप शिल्पा शेट्टी की तरह तैयार हो सकती है
शिल्पा शेट्टी की तरह स्टाइलिश और क्लासी साड़ी लुक अगर आप भी चाहते हैं तो यहां आप उनसे टिप्स ले सकते हैं
शिल्पा शेट्टी ने यहां ब्लैक, वाइट और ब्राउन कॉम्बिनेशन वाली स्ट्रिप प्रिंट साड़ी पहनी है। साथ में कट स्लीव ब्लाउज और ब्राउन बेल्ट से लुक कंप्लीट किया है। इस तरह की साड़ी इस समय फैशन में काफी इन है
शादियों में अब सर्दी भी आपका स्वागत करेगी लेकिन आप एक्ट्रेस की तरह इस लुक से आइडिया ले सकती है। शिल्पा शेट्टी ने पिंक कलर की बनारसी साड़ी के साथ वेलवेट का लॉन्ग कोट पहना है
शिल्पा शेट्टी की ये स्काई ब्लू कलर की सिल्क साड़ी देखने में काफी सुंदरद है। आप अगर स्ट्रेपी ब्लाउज नहीं पहनना चाहती है तो इसमें स्लीव्स लगवा सकती है
शिल्पा शेट्टी की तरह येलो कलर की मिरर वर्क साड़ी आप वेडिंग फंक्शन पहन सकती हैं। ये ज्यादा हैवी भी नहीं है। साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए मिरर वर्क टच वाली बैंगल्स पहन सकते हैं
साड़ी को यूनिक टच देने के लिए आप ब्लाउज की बजाय कॉलर वाला पेपलम टॉप कैरी कर सकती हैं। साथ ही मिनिमल ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट कर सकती है
शिल्पा शेट्टी ने येलो कलर की साड़ी आपको कमाल का लुक देगी