Shefali Jariwala Latest Looks: बैकलेस ड्रेस पहन शेफाली जरिवाला ने दिखाया हुस्न का जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shefali Jariwala Latest Looks: बैकलेस ड्रेस पहन शेफाली जरिवाला ने दिखाया हुस्न का जलवा

शेफाली जरीवाला का बैकलेस ड्रेस में ग्लैमरस लुक वायरल

474669186184814153530597072294598343180196911n

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने हाल ही में फैंस के साथ अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका ग्लैम लुक देख फैंस के पसीने छूट गए हैं

474825185184814153560597074900849460811311738n

शेफाली जरीवाला ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें उनका किलर लुक देखने को मिला है

474811862184814153590597071798235831124246189n

इन तस्वीरों में शेफाली बैकलेस डेनिम ड्रेस पहने हुए अपने हुस्न का जादू बिखेर रही हैं, हर तस्वीर में एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं

474657835184814153620597072642335684185180469n

शेफाली ने अपना लुक बोल्ड मेकअप, खुले स्ट्रेट बालों, गोल्डन ज्वेलरी और हाई हील्स पहनकर पूरा किया, फोटो में हील्स के साथ पोज भी दे रही हैं

474853042184814153650597076762737102211321909n

शेफाली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में बटरफ्लाई की इमोजी बनाई है, वहीं फैंस भी एक्ट्रेस के हुस्न के दीवाने बन चुके हैं

467861988184699308670597071864394793043883n

शेफाली अक्सर अपने बिकिनी लुक से भी सोशल मीडिया पर तबाही मचाची रहती हैं, उनकी ये तस्वीरें भी खासी वायरल होती हैं

466323981184679224240597077076679378616775893n

इस ब्लैक बिकिनी में शेफाली जलपरी से कम नहीं लग रही हैं, बता दें कि इंस्टाग्राम पर शेफाली के 3.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं

474657835184814153620597072642335684185180469n

शेफाली ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के अलावा सलमान खान के रिएटिली शो ‘बिग बॉस 13’ में भी हिस्सा लिया था, जिससे उन्हें खूब फेम मिला था

Shweta Tiwari Saree Looks 7श्वेता तिवारी की साड़ियां पहन शादियों में दिखाएं अपना जलवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।