Self Care : खुश रहने के लिए अपनाएं ये आदतें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Self Care : खुश रहने के लिए अपनाएं ये आदतें

Self Care : खुश रहने के लिए अपनाएं ये आदतें

pexels artawkrn 26156176

सभी चाहते हैं कि वह खुश रहें। लेकिन भागदौड़ वाली जिंदगी में इंसान न अपने लिए समय निकाल पा रहा है और न ही खुद को खुश कर पा रहा है

pexels koolshooters 8520627

लेकिन आज हम आपको कुछ आदतें बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप खुश रह सकते हैं

pexels a darmel 7710169

किसी भी चीज के बारे में खुद न सोचें। सामने वाले से सीधा इसके बारे में बात करें। इससे स्ट्रेस नहीं होगा

pexels mart production 7644002

किसी भी बात पर रिएक्ट करने से पहले ठहरें, सोचें और इसके बाद रिएक्शन दें। इससे समय और एनर्जी दोनों बचेगी

pexels mikhail nilov 7680179

किसी का व्यवहार पसंद नहीं है तो उसे वहीं रोक दें

pexels ba tik 3754244

कोई आपसे दूर जाना चाहता है तो उसे जाने दें

pexels 87686506 9007785

अतीत में न जीकर वर्तमान में जीना शुरू करें। जरूरत से ज्यादा सोचने की आदत चीजों को खराब कर सकती है

pexels amina filkins 5409659

कोई आपको नीचा दिखा रहा है तो उनकी सुनने की बजाय खुद पर भरोसा रखें

pexels sam lion 6001183

इन आदतों को अपनाकर आप खुश रह सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।