मायूसी-ए-मआल-ए-मोहब्बत न पूछिए
अपनों से पेश आए हैं बेगानगी से हम
उन का ग़म उन का तसव्वुर उन के शिकवे अब कहाँ
अब तो ये बातें भी ऐ दिल हो गईं आई गई
तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम
जुर्म-ए-उल्फ़त पे हमें लोग सज़ा देते हैं
कैसे नादान हैं शो’लों को हवा देते हैं
इस तरह निगाहें मत फेरो, ऐसा न हो धड़कन रुक जाए
सीने में कोई पत्थर तो नहीं एहसास का मारा, दिल ही तो है
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया
बे पिए ही शराब से नफ़रत
ये जहालत नहीं तो फिर क्या है
यूँही दिल ने चाहा था रोना-रुलाना
तिरी याद तो बन गई इक बहाना
साँसों में घुल रही है किसी साँस की महक
दामन को छू रहा है कोई हाथ क्या करें
Earring Ideas for Christmas: क्रिसमस आउटफिट के साथ Pair करें ये क्यूट इयररिंग्स