रोटियां घंटों तक रहेंगी सॉफ्ट, अपनाएं ये Cooking Hacks - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोटियां घंटों तक रहेंगी सॉफ्ट, अपनाएं ये Cooking Hacks

घंटों तक सॉफ्ट रहेंगी रोटियां, जानिए आसान Cooking Hacks

710b66a724ca309b9cc7c95d78552b18

भारत में बिना रोटियों के लोगों का खाना पूरा नहीं होता है

ac44915fd664b2fe776c521d45499f1d

सर्दियों में खासकर रोटियां जल्दी टाइट हो जाती हैं और खाने का मजा खराब हो जाता है

chapati

सॉफ्ट रोटी बनाने के लिए बर्फ के पानी से आटा गूंथे

roti d

इसके बाद गूंथे हुए आटे को किसी गीले कपड़े से ढक कर रखें, इससे रोटियां नरम रहेंगी

de49d95857350f2d8c2c03f295dac9fc

रोटियां सॉफ्ट बनें इसके लिए आटा गूंथने से पहले आटे को छलनी से छान लें

chapati 2

इससे आटे का मोटा हिस्सा अलग हो जाएगा और रोटियां मुलायम रहेंगी

chapati 2

मुलायम रोटियां बनाने के लिए गुनगुने पानी से नमक डालकर भी गूंथ सकते हैं

chapati

आटा गूंथने के बाद उसमें थोड़ा घी लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे रोटियां अच्छी बनेंगी

skin careचेहरे पर ऐसे लगाएं Vitamin E की कैप्सूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।