राइस वाटर स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं कि बेदाग चमकती त्वचा के लिए राइस वाटर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है
राइस वाटर से टैनिंग कम किया जा सकता है
राइस वाटर में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। यह स्किन की फाइन लाइन्स और एंटी-एजिंग साइन कम करने में मदद करता है
अगर स्किन पर जलन की समस्या है तो राइस वाटर से आराम मिल सकता है
राइस वाटर को क्लींजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं
राइस वाटर के इस्तेमाल से पिंपल से भी निजात पा सकते हैं
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो राइस वाटर को मॉइस्चराइज़र की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Valentine’s Day 2025: इस वैलेंटाइन डे पार्टनर संग करें दुनिया के 7 अजूबों की सैर