अगर बाहर का खाने के बजाए आप घर पर ही टेस्टी खाना बनाकर गणतंत्र दिवस मनाना चाहते हैं तो यहां से टेस्टी डिश बनाने के लिए आइडिया ले सकते हैं
ये स्वादिष्ठ पकवान बच्चों को भी काफी पसंद आएंगे
तो आइए जानते हैं कि आप इस गणतंत्र दिवस पर डिनर के लिए कौन-कौन सी डिश बना सकते हैं
छोले भटूरे
ये सबको पसंद होते हैं, और इन्हें बनाना भी आसान है
दाल मखनी और नान रोटी
आप घर पर ही रेस्टोरेंट जैसी दाल मखनी और नान रोटी तैयार कर सकते हैं
सरसों साग और मक्के की रोटी
अगर कुछ देसी खाने का मन हो तो गरमा-गरम सरसों का साग और मकके की रोटी बनाएं
शाही पनीर और नान रोटी
शाही पनीर भी लोगों को काफी पसंद होती है, इसके साथ नान रोटी बनाएं
गाजर का हलवा
ठंड के मौसम में मीठे की बात करें तो सबसे अच्छा ऑप्शन गाजर का हलवा है। इसे सब चटकारे लेकर खाएंगे
Breakfast Ideas: ब्रेकफास्ट में Try करें ये 8 तरह के महाराष्ट्रीयन नाश्ते