Rahat Indori Poetries: “उसकी याद आई है... ” Rahat Indori के चुनिंदा शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rahat Indori Poetries: “उसकी याद आई है… ” Rahat Indori के चुनिंदा शेर

Rahat Indori Poetries: शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम,
आँधी से कोई कह दे

pexels 8moments 1353126 2

उसकी याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो,

धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है

pexels pixabay 459335 3

दोस्ती जब किसी से की जाए,

दुश्मनों की भी राय ली जाए

pexels nita 9825 54300

शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम,

आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे

pexels pixabay 236259 4

आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,

ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो

pexels kobeboy 3014941

घर के बाहर ढूँढता रहता हूँ दुनिया,

घर के अंदर दुनिया-दारी रहती है

pexels lilartsy 1624076 1

मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता,

यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी थी

pexels monicore 134989

तेरी महफ़िल से जो निकला तो ये मंज़र देखा,

मुझे लोगों ने बुलाया मुझे छू कर देखा

pexels marta dzedyshko 1042863 2377470

अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है,

उम्र गुज़री है तिरे शहर में आते जाते

pexels evie shaffer 1259279 2512388

मज़ा चखा के ही माना हूँ मैं भी दुनिया को,

समझ रही थी कि ऐसे ही छोड़ दूँगा उसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।