रश्मिका मंदाना के साड़ी लुक्स बहुत ही स्टाइलिश और एलेगेंट होते हैं
रश्मिका हमेशा अपनी साड़ी को सिंपल और क्लासी तरीके से पहनती हैं
रश्मिका अक्सर ब्राइट और बोल्ड रंगों जैसे रेड, ब्लू, पिंक और ग्रीन में साड़ियाँ पहनती हैं, जो उनकी खूबसूरती को और निखारते हैं
रश्मिका के साड़ी लुक में ज्यादा एक्सेसरीज़ नहीं होते, वे अक्सर सिंपल और मिनिमल ज्वेलरी पसंद करती हैं जैसे कि चूड़ियाँ, स्टड इयररिंग्स और हल्के नेकलेस
रश्मिका का साड़ी पहनने का तरीका ट्रेडिशनल और बॉलीवुड स्टाइल में होता है। वे अक्सर साड़ी को ड्रेप करती हैं, जिससे वह एकदम पर्फेक्ट और ग्लैमरस दिखती हैं
रश्मिका का मेकअप हमेशा हल्का और नैचुरल होता है
रश्मिका साड़ी को फ्यूजन लुक में भी पहनती हैं, जैसे कि साड़ी के साथ मोडर्न ब्लाउज
रश्मिका डार्क रंग के ब्लाउज के साथ लाइट शेड्स की साड़ी पहनना पसंद करती हैं, जिससे उनके लुक्स में कंट्रास्ट होता है
रश्मिका साड़ी लुक को पूरा करने के लिए उनका हेयर स्टाइल हमेशा सॉफ्ट और ग्लॉसी होता है, चाहे वह खुला रखें या फिर स्लीक बन में बांधें