Rahi Masoom Raza Poetry: राही मासूम रज़ा की कलम से 8 खूबसूरत शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rahi Masoom Raza Poetry: राही मासूम रज़ा की कलम से 8 खूबसूरत शेर

राही मासूम रज़ा के 8 मशहूर शेर

pexels ravikant 1715161

ऐ आवारा यादो फिर ये फ़ुर्सत के लम्हात कहां
हम ने तो सहरा में बसर की तुम ने गुज़ारी रात कहां

दिलों की राह पर आख़िर ग़ुबार सा क्यूं है
थका थका मिरी मंज़िल का रास्ता क्यूं है

pexels damright 632075

हम क्या जानें क़िस्सा क्या है हम ठहरे दीवाने लोग
उस बस्ती के बाज़ारों में रोज़ कहें अफ़साने लोग
यादों से बचना मुश्किल है उन को कैसे समझाएं
हिज्र के इस सहरा तक हम को आते हैं समझाने लोग

हम तो हैं परदेस में देस में निकला होगा चांद
अपनी रात की छत पर कितना तन्हा होगा चांद

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई

writing

जिन से हम छूट गए अब वो जहां कैसे हैं
शाख़-ए-गुल कैसी है ख़ुश्बू के मकान कैसे हैं

book

कहीं शबनम के शगूफ़े कहीं अंगारों के फूल
आ के देखो मिरी यादों के जहां कैसे हैं

रास्ते अपनी नज़र बदला किए
हम तुम्हारा रास्ता देखा किए
हाए-रे वहशत कि तेरे शहर का
हम सबा से रास्ता पूछा किए

Dishes from Kashmir7 तरह के कश्मीरी पकवान, जरुर करें ट्राई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।