टीवी एक्ट्रेस राशी खन्ना का फैशन सेंस काफी पसंद किया जाता है। खासकर एक्ट्रेस का एथनिक लुक फैंस के बीच काफी चर्चा में रहता है
इस वेडिंग सीजन अगर आप भी राशी खन्ना जैसे खूबसूरत एथनिक लुक कैरी करना चाहती हैं तो यहां से आइडिया लें
एक्ट्रेस के इस पर्पल लहंगे में वो बेहद प्यारी लग रही हैं। लहंगे के साथ वी-नेक ब्लाउज स्टाइल करें
ब्लैक कलर कभी भी आउटडेटेड नहीं होता। ऐसे में एक्ट्रेस जैसे ब्लैक लहंगा स्टाइल करें और इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज ही चुने
एक क्लासी लुक चाहती हैं तो राशी खन्ना जैसे ये रेड फ्लेयर्ड लहंगा स्टाइल करें। डीप वी-नेक ब्लाउज के साथ आपका लुक भी कमाल का लगेगा
कुछ हटके चाहती हैं तो बनारसी फैब्रिक वाले इस लहंगे को ट्राई कर सकती हैं
परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए एक्ट्रेस जैसे फ्लोरल वर्क वाला ये लहंगा स्टाइल कर सकती हैं
रेड और गोल्डन से हटकर लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस के आसमानी कलर के इस हेवी वर्क लहंगे पर एक नजर डालें
Priyanka Chahar Choudhary Earrings: एथनिक लुक के लिए प्रियंका चाहर चौधरी के हेवी इयररिंग्स