Raashi Khanna Saree Designs : नए साल में जरूर स्टाइल करें Raashi Khanna की Organza+Silk Saree - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raashi Khanna Saree Designs : नए साल में जरूर स्टाइल करें Raashi Khanna की Organza+Silk Saree

नए साल पर ट्राई करें राशी खन्ना की ऑर्गेंजा+सिल्क साड़ी

image 8021233

ऑर्गेंजा और सिल्क का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

ऑर्गेंजा की हल्की, फ्लोई टेक्सचर और सिल्क की शाइन का मेल इस साड़ी को रॉयल टच देता है। इसे खास मौकों पर पहनें, जैसे न्यू ईयर पार्टी, शादी या रिसेप्शन

image 7957324

मिनिमल एम्ब्रॉयडरी

राशी खन्ना की साड़ियों में अक्सर हल्की ज़री, थ्रेड वर्क, या फ्लोरल डिज़ाइन्स होते हैं। यह साड़ी को ग्रेसफुल और एलीगेंट बनाता है

image 8308464

स्लीवलेस या डीप नेक ब्लाउज

इस लुक के लिए स्लीवलेस, डीप नेक या बैकलेस ब्लाउज परफेक्ट हैं। ब्लाउज का रंग साड़ी के कंट्रास्ट में हो तो और भी अच्छा लगता है

image 6521092

प्लेन और प्लीटेड स्टाइल

साड़ी को प्लेन और अच्छे से प्लीट करके पहनें, ताकि इसका फॉल और टेक्सचर हाइलाइट हो। बेल्ट ऐड करके मॉडर्न टच दिया जा सकता है

image 6291925

लाइटवेट ज्वेलरी

भारी ज्वेलरी की जगह मिनिमल एक्सेसरीज़ चुनें, जैसे स्टड ईयररिंग्स या स्लीक चोकर। यह लुक को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाता है

image 325293

सॉफ्ट मेकअप

नेचुरल बेस, न्यूड लिप्स, और स्मोकी आईज इस लुक के लिए परफेक्ट हैं। मेकअप को साड़ी की ग्रेस के साथ बैलेंस करें

image 2504492

हेयरस्टाइल का खास ध्यान

राशी खन्ना अक्सर खुले बालों या स्लीक बन हेयरस्टाइल में नजर आती हैं। साड़ी के साथ स्लीक पोनीटेल या वेवी कर्ल्स भी अच्छे लगेंगे

image 6744372

हाई हील्स का चयन करें

सिल्क और ऑर्गेंजा साड़ी के साथ हाई हील्स आपको एलिगेंट और स्लिम लुक देती हैं। न्यूट्रल या मेटैलिक शेड्स की हील्स चुनें

image 9708343

क्लच या पोटली बैग

साड़ी के साथ एक स्टाइलिश क्लच या पोटली बैग कैरी करें। यह आपके पूरे लुक को कम्प्लीट करता है

pashmina suitऑफिस में रॉयल लुक के लिए पहनें ये 8 Pashmina Kashmiri suits

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।