Punjabi Suit Looks: इन पंजाबी सूट्स से खुद को करें Style, पार्टी में लग जाएंगे चार चांद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Punjabi Suit Looks: इन पंजाबी सूट्स से खुद को करें Style, पार्टी में लग जाएंगे चार चांद

Punjabi Suit Looks: पंजाबी सूट में अकसर ब्राइट और कंट्रास्टिंग रंगों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

4420048a7f02e887f383e267343e6c61

पंजाबी सूट में अकसर ब्राइट और कंट्रास्टिंग रंगों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, जैसे लाल और हरे या नीले और पीले, ऐसे रंग काफी आकर्षक लगते हैं

baf0ca870648ed95505a5088ba8246e4

कढ़ाई वाले कुर्ते, जैसे पटियाला या चांदनी कढ़ाई, ट्रेडिशनल पंजाबी स्टाइल को बेहतरीन तरीके से दर्शाते हैं

6526e3e2d28e3dd2289a8d6b11306f90

फ्लोरल प्रिंट्स वाले पंजाबी सूट इस मौसम में बहुत ट्रेंड में हैं और इनसे आपको एक हल्का और चटकीला लुक मिलेगा

c10973cd2b02c5ca720bd8b06ea8303c

कलरफुल पटियाला सलवार के साथ कुर्ता पहनने से लुक और भी परफेक्ट होता है

c6a022508559b329716f6d6ad8c4556a

लंबा और फ्लेयर्ड अनारकली कुर्ता आपको रॉयल और क्लासिक पंजाबी लुक देता है 

05a5345403c433d52ca414e7f1e74c02

आप दुपट्टे को कई तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं, जैसे ओवर द शोल्डर या सिर पर डालना, ताकि पूरा लुक कंप्लीट हो सके

19b46096fcf8476a45296c92adc61801

ब्रॉड बॉटम सलवार के साथ सूट पहनने से एक कूल और ट्रेंडी लुक मिलता है

04a02dd588e745c3a5a2e281f4ae68b6

चुड़ीदार के साथ पंजाबी सूट पहनने से एक क्लासी और फिटेड लुक मिलता है, जो बहुत एलीगेंट लगता है

95c2708c32c8f70496b920eedaeb3c06

पंजाबी सूट के साथ ज्वेलरी में कड़ा, मंझा, चूड़ियां और झुमके पहनें, ये आपके लुक को पूरा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।