Propose Day 2025: प्रपोज डे पर क्रश को ऐसे बताएं अपने दिल की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Propose Day 2025: प्रपोज डे पर क्रश को ऐसे बताएं अपने दिल की बात

प्रपोज डे पर इन मैसेज से जताएं अपने दिल की बात

Propose 9

मेरा हर ख्वाब तुझसे जुड़ा है,
दिल का हर कोना तुझसे भरा है,
अब हां कर दो, मेरी जान,
तेरे बिना ये दिल अधूरा पड़ा है!
क्या तुम मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बनोगी?

Propose 8

मेरी दुनिया तुम्हारे बिना अधूरी है,

क्या तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा बनोगी?

Propose 6

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम!
हैप्पी प्रपोज डे

Propose 7

क्या तुम मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बनोगी?
मेरे साथ हर सफर में खड़ी रहोगी,
तुमसे ही रोशन होगी मेरी दुनिया,
क्या तुम मेरी हमसफ़र बनोगी?

Propose 5

तुम मेरे ख्वाबों का हिस्सा हो,

मैं चाहता हूं कि तुम मेरी हकीकत बनो

हैप्पी प्रपोज डे

Propose 4

सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है!

Propose 3

तुम मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफा हो

हैप्पी प्रपोज डे

Propose 1

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है!

Tech Tips: गूगल पर गलती से भी सर्च न करें ये चीजें, हो सकती है मुसीबत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।