रिलेशनशिप में आपने रेड या ग्रीन फ्लैग के बारे में सुना होगा
ये किसी भी रिश्ते या पार्टनर की आदत को देखकर किया जाता है
इन दो टर्म से लोग आजकल अपने रिश्ते को डिफाइन करते हैं कि उनका पार्टनर कैसा है
लेकिन अब पिंक फ्लैग ने भी रिलेशनशिप में जगह ली है। चलिए इसके बारे में जानते हैं
पिंक फ्लैग वह होता है, जहां रिश्ते में परेशानियां शुरू में छोटी होती हैं लेकिन बाद में बड़ी हो जाती है
कहा जाए तो अगर पिंक फ्लैग पर पार्टनर ध्यान न दें तो ये आगे जाकर रेड फ्लैग बन सकते हैं
देखा जाए तो ये एक बार की चेतावनी होती है कि आपके बीच सही नहीं चल रहा है
पिंक फ्लैग बताता है कि आपके रिश्ते में कुछ गड़बड़ हो रहा है, जिसे ठीक करना चाहिए
पिंक फ्लैग में अपने एक्स के साथ दोस्ती, ट्रस्ट इश्यू, इमोशनल डिस्टन्स जैसी चीजें शामिल हैं