परफ्यूम लगाने के बाद लोगों की परेशानी होती है कि वह लंबे समय तक नहीं चलता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि देर तक परफ्यूम टिकाने के लिए आप क्या कर सकते हैं
नहाने के बाद परफ्यूम लगाएं क्योंकि इस समय स्किन साफ और हाइड्रेटेड होती है
परफ्यूम लगाने से पहले हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं, इससे खुशबू लंबे समय तक रहेगी
कलाई, गर्दन, कान के पीछे और कोहनी के अंदरूनी हिस्से पर परफ्यूम लगाने से भी वह लंबे समय तक चलता है
परफ्यूम को लगाते समय इसे 6 से 8 इंच की दूरी से स्प्रे करें
कलाई पर परफ्यूम लगाने के बाद अगर आप उसे रगड़ते हैं तो बता दें कि ऐसा करने से खुशबू जल्दी चली जाती है
परफ्यूम को सीधे कपड़ों पर लगाने से बचें क्योंकि इससे दाग पड़ सकते हैं
परफ्यूम को ठंडी और अंधेरी जगह पर रखें जिससे उसकी खुशबू बरकरार रह सके
हल्की खुशबू दिन और गर्मियों के समय बेहतर है, तो वहीं गहरी खुशबू रात और सर्दियों के लिए ठीक है
Benefits of Peanuts : सर्दियों में मूंगफली खाने से मिलेंगे गजब के फायदे