Perfect Makeup Tips : वेडिंग सीजन में परफेक्ट मेकअप के लिए अपनाएं ये स्टेप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Perfect Makeup Tips : वेडिंग सीजन में परफेक्ट मेकअप के लिए अपनाएं ये स्टेप्स

वेडिंग सीजन के दौरान हर किसी को एक शानदार और ग्लैमरस लुक चाहिए होता है। अगर आप भी

moisturizer 3

स्किन की प्रिपरेशन (स्किन केयर)

मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छे से साफ और मॉइश्चराइज करें। एक अच्छे क्लिंजर से चेहरा धोकर हाइड्रेटिंग क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और स्किन फ्लॉलेस दिखती है

primer

प्राइमर का इस्तेमाल करें

प्राइमर त्वचा की बनावट को सुधारता है और मेकअप को सेट करने में मदद करता है। यह पोर्स को भी छिपता है और चेहरे को स्मूद बनाता है, जिससे मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है

foundation 2

फाउंडेशन का सही चुनाव

आपकी त्वचा के रंग से मेल खाता हुआ फाउंडेशन चुनें। अच्छे से ब्लेंड करें ताकि यह प्राकृतिक लगे। फाउंडेशन की परत हल्की रखें, ताकि चेहरा भारी न लगे। आप लिक्विड या क्रेम फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो लम्बे समय तक टिके

concealer

कंसीलर का इस्तेमाल

अंडर आई डार्क सर्कल्स और पिम्पल्स को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। कंसीलर को फाउंडेशन के ऊपर हल्के से लगाएं और अच्छे से ब्लेंड करें

eyeshadow

आंखों का मेकअप

शादी में आंखों का मेकअप बहुत महत्वपूर्ण होता है। आप ड्रामैटिक आई मेकअप कर सकती हैं, जैसे कि स्मोकी आई, ग्लिटर या शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल करें। आईलाइनर और मस्कारा का सही तरीके से इस्तेमाल करें, ताकि आपकी आंखें और भी खूबसूरत दिखें

blush

ब्लश और ब्रोंजर का इस्तेमाल

चेहरे पर निखार लाने के लिए ब्लश और ब्रोंजर का इस्तेमाल करें। हल्का सा ब्लश गालों पर लगाएं और हल्का ब्रोंजर चेहरे के किनारों पर, जैसे चीकबोन, जॉलाइन और माथे पर लगाएं, ताकि चेहरे में डिफाइनिशन और ग्लो आए

makeup highlighter

हाइलाइटर लगाएं

हाइलाइटर का सही इस्तेमाल करें ताकि आपके चेहरे पर एक नॅचुरल ग्लो आए। इसे गालों के उभारों, नाक के पुल और आईब्रो बोन पर हल्के से लगाएं

lip care

लिप्स मेकअप

लिप्स के लिए शादी के मौके पर आप न्यूड से लेकर डार्क शेड्स तक का चुनाव कर सकती हैं। लिप लाइनर से लिप्स को शेप दें और फिर लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाएं। लंबे समय तक टिके रहने के लिए लिपस्टिक के ऊपर ट्रांसलूसेंट पाउडर का हल्का सा टच करें

setting spray

सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें

मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना न भूलें। यह आपके मेकअप को फिक्स करता है और उसे लंबे समय तक बनाए रखता है, ताकि वेडिंग के पूरे दिन आपका लुक परफेक्ट दिखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।