कुछ लोगों को मशरूम खाना बहुत पसंद होता है तो कुछ शाकाहारी लोगों के लिए ये चिकन-मटन के समान होता है
लेकिन कई जरूरी विटामिन से भरपूर ये सब्जी लोग बड़े चाव से खाते हैं
पर क्या आप जानते है कि मशरूम वेज है या नॉनवेज?
अगर आप इसका सही जवाब नहीं जानते हैं तो चलिए अब जानते हैं कि मशरू नॉन वेज या वेज
मालूम हो कि मशरूम असल में एक फंग है। फंगी एक तरह का यूनिसेल्यूलर जीव होता है
फंगी में मशरूम से अलग बैक्टीरिया, अमीबा, प्रोटोजोआ और वायरस भी आते हैं
मशरूम की संरचना पौधों से काफी अलग होती है। इसमें अन्य पौधों की तरह क्लोरोफि नहीं होता है
इस कारण मशरूम न ही वेज सब्जी में आता है और न नॉन वेज में