हर काम में कमी निकालना
बच्चा हर चीज में परफेक्ट नहीं हो सकता, तो उसके हर काम में कमी न निकालें
बच्चों का मजाक बनाना
हो सकता है जब आपका बच्चा आपसे बड़ाई चाहे पर आप उसकी जगह उसका मजाक उड़ा दें , ऐसा करने से उसका कॉन्फिडेंस कम होगा
दूसरों के सामने बच्चे की बुराई करना
बता दें अगर आप अपने बच्चे की बुराई दूसरों के सामने करते हैं तो इससे उसके दिमाग पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है
बच्चों की तुलना करना
ऐसा करने से बच्चों के मन में दूसरे बच्चों के प्रति चीड़ और जलन की भावना आ सकती है
पिटाई करना
अगर आप अपने बच्चे को हर बात पर मारते हैं तो ऐसा करने से उसके अंदर असुरक्षा की भावना घर कर सकती है
Parenting Tips: बच्चे को बनाना है Smart और Intelligent, तो अपनाएं ये Tips