Pakistani Party Wear Suits: शादी में नहीं हैं साड़ी पहनने का मन? ट्राई करें ये सूट डिजाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistani Party Wear Suits: शादी में नहीं हैं साड़ी पहनने का मन? ट्राई करें ये सूट डिजाइन

Pakistani Party Wear Suits: शादी में नहीं हैं साड़ी पहनने का मन? ट्राई करें ये सूट डिजाइन

Party Wear Suits3

शादी में खासकर लड़कियों का साड़ी पहनने का मन होता है। लेकिन अगर आप इस बार सूट पहनने का प्लान बना रही हैं तो हम आपके लिए कुछ पाकिस्तानी डिजाइन लेकर आए हैं

Party Wear Suitsलनवलमल

बता दें कि पाकिस्तानी सूट की डिमांड भारत में भी काफी रहती हैं। इसलिए आप शादी में सबसे अलग दिखने के लिए ये सूट पहन सकते हैं

Party Wear Suits

आप ये ब्लू कलर का शरारा सूट आप शादी में पहन सकती हैं और बालों को खुला रख सकती हैं

Party Wear Suitsbcv

नीले रंग का ये सूट भी काफी सुंदर लगेगा। आप इसके साथ हैवी झुमके कैरी कर सकती हैं

Party Wear Suitsbdfhb

ग्रीन कलर का ये सूट पक्का आपको सबसे अलग दिखने में मदद करेगा। कहा जाए तो ये लुक सबको आकर्षित करेगा और हर महिला ये ही पूछेगी कि कहां से लिया है ये सूट

Party Wear Suits55

अगर कोई दिन का फंक्शन है या फिर रात का तो आप पिंक कलर का सूट भी पहन सकती हैं। साथ ही हील्स कैरी कर सकती है

hania mirza suit

नई नवेली दुल्हन ये एंब्रॉयडरी वाला लाल रंग का सूट पहन सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा

Party Wear Suitsि्ु

एंब्रॉयडरी वाला ये नीले रंग का सूट बहुत सुंदर है। इसे आप ट्राई कर सकती हैं

Party Wear Suits2

रेड कलर का वेलवेट सूट सभी की निगांहें अपने ऊपर लाने के लिए ही काफी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।