वलीमा यानी रिसेप्शन में दुल्हन के आउटफिट से लेकर उसकी हर चीज का ध्यान रखा जाता है
ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप वलीमा में सबसे अलग दिखना चाहती है तो पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस के आउटफिट से आइडिया ले सकती है
एक्ट्रेस हानिया आमिर ने आइवरी कलर में ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक का गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना है। वलीमा पर आप ऐसा सूट डिजाइन करवा सकती है
सबा कमर ने ब्लैक कलर का लहंगा कैरी किया है, इस पर गोल्डन जरी से छोटी बूटियां बनाई गई हैं। जबकि इसके ऊपर मल्टीकलर सितारों की एंब्रॉयडरी से जाल बुना गया है
सबा कमर के लहंगा और दुपट्टे के किनारों को मल्टी कलर लेस से तैयार किया गया है। एक्ट्रेस ने साथ में कुंदन ज्वेलरी पेयर की है
एक्ट्रेस ऐजा खान की तरह टिश्यू फैब्रिक का लेयर वाला घेरदार फुल स्लीव अनारकली सूट भी आप वलामा पर पहन सकती हैं
एक्ट्रेस के लहंगा पर गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ गोल्डन लेस से हैवी बॉर्डर लुक को शाही टच दिया गया है। ये लुक वलीमा के लिए बेस्ट है
सजल अली ने रेड कलर की एंब्रॉयडरी वर्क लॉन्ग कुर्ती पहनी है। उन्होंने इसके नीचे लहंगा कैरी किया है। वलीमा पर आप एक्ट्रेस के आउटफिट और हेयर स्टाइल सभी से आइडिया ले सकती है
माया अली ने रेड कलर में फ्रंट कट फ्लोर लेंथ सूट पहना है। एक्ट्रेस ने पर्ल ज्वेलरी के साथ लुक पूरा किया है। आप ये लुक रिक्रिएट कर सकती है
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली ने येलो कलर की लाइट जरी वर्क कुर्ती के साथ गरारा पेयर किया है और गोटा पट्टी वर्क दुपट्टा पर है। आप ये हल्दी सेरेमनी पर पहन सकती है