निधी शाह अपने लुक्स को लेकर हमेशा ही फैंस के बीच चर्चाओं में रहती हैं
ऐसे में अगर आप इस लोहड़ी पर कुछ एथनिक पहनने की सोच रही हैं तो निधी जैसे इयररिंग्स पेयर करना न भूलें
साड़ी के साथ निधी जैसे ये लटकन वाली इयररिंग मैच करें
ग्रीन आउटफिट के साथ ऐसी स्टोन वाली इयररिंग पहनें
लोहड़ी पर लहंगा पहने वाली हैं तो निधी जैसे हेवी झुमके पहनना न भूलें
पटियाला सलवार सूट के साथ ऐसे बड़े झुमके आपके लुक को ग्रेसफुल बनाएंगे
सिंपल लुक रखना चाहती हैं तो निधी जैसे ये क्यूट लटकन ट्राई करें
कुछ हटके लुक चाहिए तो ऐसे लंबे लटकन वाली इयररिंग्स पहनें