Nida Fazli Poetry: निदा फ़ाज़ली की कलम से 8 खूबसूरत शेर, दिल छू लेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nida Fazli Poetry: निदा फ़ाज़ली की कलम से 8 खूबसूरत शेर, दिल छू लेंगे

शायरी के जादूगर निदा फ़ाज़ली के 8 अनमोल शेर

Poetry

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है

pexels damright 632075

पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है
अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम हैं

Success 1

ये शहर है कि नुमाइश लगी हुई है कोई
जो आदमी भी मिला बन के इश्तिहार मिला

Shakeel Azmi Poetry: शकील आज़मी के खजाने से 7 खूबसूरत शेर

वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहां में
जो दूर है वो दिल से उतर क्यूं नहीं जाता

pexels ravikant 1715161

दिल में न हो जुरअत तो मोहब्बत नहीं मिलती
ख़ैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती

मिरी तलाश तिरी दिलकशी रहे बाक़ी
ख़ुदा करे कि ये दीवानगी रहे बाक़ी

तू इस तरह से मिरी ज़िंदगी में शामिल है
जहां भी जाऊं ये लगता है तेरी महफ़िल है

poetry

धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो

Sweets for Holiहोली पर घर तैयार करें ये 8 तरह की मीठे पकवान, महमान भी करेंगे तारीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।