जब किसी लड़की की शादी होती है और वह अपने ससुराल जाती है तो सभी की नजरें नई नवेली दुल्हन पर रहती है
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे सूट के बारे में बताने वाले हैं, जो सभी न्यूली वेड्स के वॉर्डरोब में जूरर होने चाहिए
नायरा कट सूट डिजाइन
इस समय नायरा कट सूट आपको कहीं भी दिख जाएगा। ये सूट आपके वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। आपको ये मार्कट में आराम से मिल जाएगा
इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए वेवी ओपन हेयर स्टाइल चुन सकते हैं और पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल को कैरी कर सकते हैं
अनारकली स्टाइल सूट डिजाइन
अनारकली स्टाइल सूट का फैशन हमेशा बना रहता है। ऐसे में अगर आप न्यूली वेड है तो ये सूट अपनी अलमीरा में जरूर रखें
इस तरह के सूट के साथ आप हैवी झुमकी इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं
पाकिस्तानी स्टाइल सूट डिजाइन
पाकिस्तानी सूट की डिमांड भारत में काफी रहती है। ऐसे में ये आपके वार्डरोब में तो जरूर होने चाहिए
इस तरह के सूट के साथ भी आप हैवी झुमके पहन सकती हैं और मेसी लुक बालों के लिए चुन सकती है