दुनियाभर में New Year 2025 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.नया साल अपने साथ उम्मीदें, लक्ष्य, और आकांक्षाएं लेकर आता है. इसी वजह से पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जाता है. लेकिन आपको यह जान कर हैरानी होगी कि दुनिया के कई देश ऐसे है जहाँ 1 जनवरी को न्यू ईयर नहीं मनाया जाता है. पूरी दुनिया में ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाया जाता है. लेकिन कई ऐसे देश है जहाँ ग्रेगोरियन कैलेंडर फॉलो नहीं किया जाता है.
नए साल पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाओं से भरे संदेश भेजते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के कई ऐसे पड़ोसी देश हैं, जो 1 जनवरी को नया साल सेलिब्रेट नहीं करते हैं. आइये जानते है दुनिया के कोनसे देश है जो 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाते है.
चीन
चीन दुनिया के उन देशों में से एक है, जहां 1 जनवरी को नए साल का जश्न नहीं मनाया जाता. यहां के लोग 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच में नए साल का जश्न मनाते हैं. इस दौरान चीन में रोड शो, रंग-बिरंगे ड्रेगन, लालटेन और कई मनोरंजक गतिविधियां देखने को मिलती हैं.
रूस और यूक्रेन
रूस और यूक्रेन भी ऐसे देश है जहां 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाया जाता है. यहां के पूर्वी रूढ़िवादी ईसाई ग्रेगोरियन कैलेंडर के बजाय जूलियन कैलेंडर का पालन करते हैं। यही कारण है कि रूस और यूक्रेन 14 जनवरी को नया साल मनाते हैं।
पाकिस्तान
पाकिस्तान भी दुनिया के उन देशों में से एक है जो 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाता है। इस देश में लोग मुहर्रम के पहले दिन से नया साल मनाते हैं। आपको बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम होता है, जिसे इस्लाम में गम का महीना भी कहा जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, मुस्लिम नव वर्ष 8 जुलाई 2024 से शुरू हो चूका है और 26 जुलाई 2025 तक चलेगा।
नेपाल
भारत का पड़ोसी देश नेपाल भी उन्हीं देशों की श्रेणी में शामिल है, जो नए साल का जश्न 1 जनवरी को नहीं मनाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि नेपाल ने हमेशा से ही हिंदू कैलेंडर का उपयोग किया जाता है .नेपाल में हर साल न्यू ईयर 14 अप्रैल को ही मनाया जाता है. इस दिन नेपाल भी अवकाश रहता है और लोग ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनकर एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं.
थाईलैंड
थाईलैंड भी ऐसा देश है जहाँ 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाया जाता है. यहां के लोग अप्रैल में नया साल मनाते हैं, जिसे जल महोत्सव भी कहा जाता है। आपको बता दें कि थाई लोग 13 या 14 अप्रैल को नया साल मनाते हैं। इस दिन थाई लोग एक-दूसरे पर ठंडा पानी फेंककर नए साल का स्वागत करते हैं।