New Year 2025: भारत के इन पड़ोसी देशों में 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता नया साल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

New Year 2025: भारत के इन पड़ोसी देशों में 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता नया साल

भारत के पड़ोसी देश जहाँ 1 जनवरी को नहीं मनाते नया साल

दुनियाभर में New Year 2025 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.नया साल अपने साथ उम्मीदें, लक्ष्य, और आकांक्षाएं लेकर आता है. इसी वजह से पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जाता है. लेकिन आपको यह जान कर हैरानी होगी कि दुनिया के कई देश ऐसे है जहाँ 1 जनवरी को न्यू ईयर नहीं मनाया जाता है. पूरी दुनिया में ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाया जाता है. लेकिन कई ऐसे देश है जहाँ ग्रेगोरियन कैलेंडर फॉलो नहीं किया जाता है.

नए साल पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाओं से भरे संदेश भेजते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के कई ऐसे पड़ोसी देश हैं, जो 1 जनवरी को नया साल सेलिब्रेट नहीं करते हैं. आइये जानते है दुनिया के कोनसे देश है जो 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाते है.

image 152

चीन

चीन दुनिया के उन देशों में से एक है, जहां 1 जनवरी को नए साल का जश्न नहीं मनाया जाता. यहां के लोग 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच में नए साल का जश्न मनाते हैं. इस दौरान चीन में रोड शो, रंग-बिरंगे ड्रेगन, लालटेन और कई मनोरंजक गतिविधियां देखने को मिलती हैं.

newyear

रूस और यूक्रेन

रूस और यूक्रेन भी ऐसे देश है जहां 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाया जाता है. यहां के पूर्वी रूढ़िवादी ईसाई ग्रेगोरियन कैलेंडर के बजाय जूलियन कैलेंडर का पालन करते हैं। यही कारण है कि रूस और यूक्रेन 14 जनवरी को नया साल मनाते हैं।

pakistannewyear

पाकिस्तान

पाकिस्तान भी दुनिया के उन देशों में से एक है जो 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाता है। इस देश में लोग मुहर्रम के पहले दिन से नया साल मनाते हैं। आपको बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम होता है, जिसे इस्लाम में गम का महीना भी कहा जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, मुस्लिम नव वर्ष 8 जुलाई 2024 से शुरू हो चूका है और 26 जुलाई 2025 तक चलेगा।

bisket jatra

नेपाल

भारत का पड़ोसी देश नेपाल भी उन्हीं देशों की श्रेणी में शामिल है, जो नए साल का जश्न 1 जनवरी को नहीं मनाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि नेपाल ने हमेशा से ही हिंदू कैलेंडर का उपयोग किया जाता है .नेपाल में हर साल न्यू ईयर 14 अप्रैल को ही मनाया जाता है. इस दिन नेपाल भी अवकाश रहता है और लोग ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनकर एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं.

NYE Bangkok shutterstock524887834

थाईलैंड

थाईलैंड भी ऐसा देश है जहाँ 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाया जाता है. यहां के लोग अप्रैल में नया साल मनाते हैं, जिसे जल महोत्सव भी कहा जाता है। आपको बता दें कि थाई लोग 13 या 14 अप्रैल को नया साल मनाते हैं। इस दिन थाई लोग एक-दूसरे पर ठंडा पानी फेंककर नए साल का स्वागत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।