नीता अम्बानी भारतीय अरबपति मुकेश अम्बानी की पत्नी हैं
वो अपने लेविश लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं
पर क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया कि वे अपनी साड़ियां कहां से खरीदती होंगी
आइए तो आपको बताते हैं
नीता अम्बानी अपनी साड़ियां बेंगलुरु के लक्ज़री साड़ी स्टोर ‘द हाउस ऑफ़ अंगड़ी’ से खरीदती हैं
बता दें ये स्टोर 600 साल पुराना है
इस स्टोर से कई अरबपति और सेलेब्स साड़ियां खरीदते हैं
लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है
‘द हाउस ऑफ़ अंगड़ी’ स्टोर अपनी कांजीवरम सिल्क साड़ियों, दुल्हन के कपड़ों और पारंपरिक बुनाई के साथ आधुनिक डिजाइनों के लिए मशहूर है
Year-ender 2024: ये थी साल 2024 की सबसे चर्चित Bollywood Wedding