Neeru Bajwa Ethnic Looks : फंक्शन में धमाल मचाने के लिए स्टाइल करें Neeru Bajwa के ये Ethnic Looks - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Neeru Bajwa Ethnic Looks : फंक्शन में धमाल मचाने के लिए स्टाइल करें Neeru Bajwa के ये Ethnic Looks

Neeru Bajwa के एथनिक लुक्स से पाएं फंक्शन में स्टाइलिश अंदाज

image 5098344

ब्राइट और पॉप कलर्स का चुनाव

नीरू बाजवा अक्सर ब्राइट और पॉप कलर्स की साड़ियां, अनारकली सूट या लहंगे पहनती हैं, जो फंक्शन के माहौल को जीवंत और एनेर्जी से भर देते हैं। आप भी रंग-बिरंगे रेड, ग्रीन, या पिंक जैसे रंगों का चयन कर सकती हैं

image 1019360

बॉयल्ड साड़ी और हाई ड्रामा पल्लू

नीरू का पसंदीदा स्टाइल अक्सर ब्रोकेड या हैवी फैब्रिक वाली साड़ी होती है, जिसमें हाई ड्रामा पल्लू होता है। आप भी ऐसी साड़ी चुन सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी ग्लैमरस और फंकी लगे

image 2073150

लहंगा चोली के साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी

नीरू बाजवा की एथनिक स्टाइल में हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे काफी हिट होते हैं। अगर आप फंक्शन में धमाल मचाना चाहती हैं तो आप भी हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे या चोली के साथ स्टाइल कर सकती हैं

image 978163

शरारा और प्लाजो स्टाइल

नीरू बाजवा के एथनिक लुक्स में शरारा और फ्लेयर्ड प्लाजो बहुत ही स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखते हैं। इन्हें लंबी चूड़ियों, एक स्ट्राइकिंग नेकपीस और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर करें

image 3422612

मिनिमल मेकअप और ग्लोइंग स्किन

नीरू का मेकअप हमेशा ही नैचुरल और ग्लोइंग होता है। फंक्शन में धमाल मचाने के लिए, आप भी मिनिमल मेकअप और एक ग्लोइंग बेस रखें। हल्का आई मेकअप और सॉफ्ट लिप्स इस लुक को कम्प्लीट करेंगे

image 2106889

मैचिंग ज्वेलरी

नीरू बाजवा की ज्वेलरी हमेशा उनके एथनिक लुक के साथ मैच करती है। फंक्शन के लिए, आप भी हैवी ज्वेलरी जैसे चांदी की चूड़ियां, बड़े झुमके और अंगूठियां पहन सकती हैं। मांगटीका या हैवी हार का चुनाव भी किया जा सकता है

image 1292274

स्ट्रक्चर्ड सिल्हुएट्स और फुल स्लीव्स

नीरू के एथनिक लुक्स में स्ट्रक्चर्ड सिल्हुएट्स और फुल स्लीव्स वाले आउटफिट्स शामिल होते हैं, जो उन्हें और भी ग्रेसफुल दिखाते हैं। आप भी फंक्शन के लिए ऐसे साड़ी या अनारकली को चुन सकती हैं

image 3020713

कम्फर्टेबल और स्टाइलिश फुटवियर

नीरू का फुटवियर स्टाइल हमेशा कम्फर्टेबल और स्टाइलिश होता है। आप भी फैशन के साथ कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए एथनिक चप्पल, मोझरी या हील्स पहन सकती हैं, जो आपके लुक को पूरा करेंगे

image 6865326

हैवी पल्लू या केप स्टाइल

नीरू बाजवा के एथनिक लुक्स में अक्सर हैवी पल्लू या केप स्टाइल वाली साड़ियां होती हैं। ये लुक्स खासतौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग या फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं, जो आपको और भी क्लासी दिखाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।