Neem Karoli Baba : अमीर बनने के लिए गांठ बांध लें नीम करोली बाबा की ये बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Neem Karoli Baba : अमीर बनने के लिए गांठ बांध लें नीम करोली बाबा की ये बातें

अमीर बनने के लिए गांठ बांध लें नीम करोली बाबा की ये बातें

neem karoli baba71

कलयुग में नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है

neem karoli baba2

कहा जाता है कि जो व्यक्ति बाबा के विचारों को फॉलो करता है, वह अपने जीवन में सफल हो जाता है

neem karoli baba3

अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो नीम करोली बाबा की कही तीन बातों को जान लें

neem karoli baba6

नीम करोली बाबा का कहना है कि जो भी इंसान बिना सोचे-समझे धन खर्च करता है, वह धनवान बनने के रास्ते से दूर रहता है

neem karoli baba

उनके मुताबिक, धन का दिखावा करना और व्यर्थ की चीजों पर पैसा लगाना मां लक्ष्मी को नाराज कर सकता है

neem karoli baba1

नीम करोली बाबा कहते हैं कि जो व्यक्ति धन की अहमियत को समझता है वह आदमी अमीर बन पाता है

neem karoli baba4

नीम करोली के मुताबिक, सिर्फ पैसा इकट्ठा कर लेना ही नहीं, बल्कि उसे सही जगह पर खर्च करना भी जरूरी होता है

neem karoli baba5

नीम करोली बाबा कहते हैं कि गरीब बेसहारा या जरुरतमदों की मदद करना और धार्मिक कार्यों में धन लगाना शुभ होता है

hhsfhg

नीम करोली बाबा के मुताबिक, धार्मिक कार्यों में लगाया गया धन कई गुना होकर वापस आता है। इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।