Morning Habits : सुबह की इन आदतों से तेजी से घटता है वजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Morning Habits : सुबह की इन आदतों से तेजी से घटता है वजन

सुबह की आदतें जो तेजी से घटाती हैं वजन

waking up 3

सुबह जल्दी उठें

जल्दी उठने से आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है और आप दिनभर अधिक सक्रिय रहते हैं

hot water 2

गुनगुने पानी के साथ दिन की शुरुआत

सुबह गुनगुना पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और पाचन तंत्र बेहतर होता है

व्यायाम करें

सुबह का समय वर्कआउट के लिए सबसे अच्छा है। योग, जॉगिंग, या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से कैलोरी बर्न होती है

Sunlight 7

धूप लें

सुबह की हल्की धूप विटामिन डी का स्रोत है, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करती है और वजन घटाने में मदद करती है

proteinrich food

प्रोटीन युक्त नाश्ता करें

नाश्ते में अंडा, ओट्स, या दही जैसे प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करें। यह लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करता है

green tea 6

ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी पिएं

ये पेय मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और फैट बर्न करने में मदद करते हैं

sweet foods e1603288064751

मीठा और प्रोसेस्ड फूड से बचें

सुबह के समय शुगर या प्रोसेस्ड फूड का सेवन करने से वजन घटाने में रुकावट हो सकती है

meditation 2

10-15 मिनट मेडिटेशन करें

सुबह मेडिटेशन करने से तनाव कम होता है, जो वजन बढ़ने का एक बड़ा कारण है

Drinking Water 7

पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं

सुबह के समय पर्याप्त पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और वजन घटाने की प्रक्रिया तेज होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।