घर में किसी की शादी हो और लड़कियों के हाथ में मेंहदी न लगे, ऐसा हो ही नहीं सकता है
ऐसे में हम आपको कुछ मेहंदी डिजाइन बताने वाले हैं, जिन्हें आप वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती है
ये डिजाइन आप इस शादी सीजन में ट्राई कर सकती है। ये बहुत ही सिंपल है और यंग गर्ल्स के हाथों में काफी अच्छा लगेगा
बैक हैंड साइड के लिए आप ये डिजाइन पसंद कर सकती है। ये देखने में काफी सिंपल और खूबसूरत लग रहा है
मोर के डिजाइन वाली ये मेंहदी भी आप ट्राई कर सकती है
ये डिजाइन भी वेडिंग फंक्शन के लिए गुड चॉइस रहेगी
बैक हैंड पर क्या डिजाइन कराएं इसे लेकर परेशान है तो इससे आइडिया ले सकती है
ये डिजाइन भी आप ट्राई कर सकती है। ये देखने में काफी खूबसूरत लगेगा
कलाई तक बनाई गई ये मेंहदी भी काफी सुंदर लगेगी, खासकर यंग गर्ल्स पर
Winter Skin Care : सर्दियों में शीशे जैसी स्किन के लिए शहद में मिलाएं ये चीजें