Makhdoom Mohiuddin Poetry: मख़दूम मोहिउद्दीन की कलम से 8 चुनिंदा शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Makhdoom Mohiuddin Poetry: मख़दूम मोहिउद्दीन की कलम से 8 चुनिंदा शेर

Makhdoom Mohiuddin Poetry: मख़दूम मोहिउद्दीन के 8 यादगार शेर

जब बरसती है तेरी याद की रंगीन फुवार
फूल खिलते हैं दर-ए-मय-कदा वा होता है

याद के चांद दिल में उतरते रहे
चांदनी जगमगाती रही रात भर

pexels nita 9825 54300

आज हो जाने दो हर एक को बद-मस्त-ओ-ख़राब
आज एक एक को पिलवाओ कि कुछ रात कटे

सुनाती फिरती हैं आंखें कहानियां क्या क्या
अब और क्या कहें किस किस को सोगवार करें

pexels kobeboy 3014941

एक था शख़्स ज़माना था कि दीवाना बना
एक अफ़्साना था अफ़्साने से अफ़्साना बना

ज़िंदगी मोतियों की ढलकती लड़ी ज़िंदगी रंग-ए-गुल का बयां दोस्तो
गाह रोती हुई गाह हंसती हुई मेरी आंखें हैं अफ़्साना-ख़्वां दोस्तो

शहर में एक क़यामत थी क़यामत न रही
हश्र ख़ामोश हुआ फ़ित्ना-ए-दौरां चुप है

ये कोह क्या है ये दश्त-ए-अलम-फ़ज़ा क्या है
जो इक तेरी निगह-ए-दिल-नवाज़ साथ रहे

imageAkhtar Shirani Poetry: अख्तर शिरानी के खजाने से 8 सुंदर शेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।