आई मेकअप करने के लिए हर बार ब्रश की जरूरत होती है
बिना ब्रश के भी परफेक्ट आई मेकअप किया जा सकता है
ऐसे में आज हम आपको मेकअप करने के लिए आसान टिप्स बताने वाले हैं
आई मेकअप के लिए कॉटन की मदद से बेस अप्लाई करें
ऐसे में मेकअप आसानी से हो जाएगा और महंगे ब्रश की जरुरत भी नहीं पड़ेगी
आईशैडो लगाने के बाद विंग्ड आईलाइनर लगाना हो आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं
ईयर बड्स से हल्के हाथों से आंखों के कॉर्नर पर विंग बनाएं
अपनी उंगलियों पर हल्का ग्लिटर लेकर आंखों के ऊपर लगाकर उसे हल्के हाथ से रब करें
इस तरीके से आईशैडो परफेक्ट तरीके से ब्लेंड हो जाएगा और बिना किसी ब्रश की मदद से आपका आंखों का मेकअप हो जाएगा