अगर आपके घर पर भी पुरानी चूड़ियां रखी हुई है तो आप इस तरह से रियूज कर सकते हैं
आप चूड़ियों का इस्तेमाल करके अपने लिए नए कंगन बना सकते हैं
इसे बनाने के लिए पहले चेक कर लें कि कहीं कोई चूड़ी टूटी हुई ना हो
इसके बाद ग्लू का उपयोग करके आपको सभी चूड़ियो को जोड़ना है
जितना चौड़ा आप कंगन बनाना चाहती हैं, उतनी ही चूड़ियों को अपने हिसाब से जोड़ सकती है
इसके बाद इसे सूखने दें. जब अच्छे से सूख जाए तो वेलवेट का थ्रेड लेकर आपको इसे लपेटना है
कंगन को सजाने के लिए आप मिरर या गोटे का इस्तेमाल कर सकते हैं
इसके बाद इसे अच्छे से सेट होने दें और अपने किसी मैचिंग आउटफिट के साथ वियर करें