मेसी बन बनाने के लिए एक दिन पहले अपने बालों में बहुत सारी चोटी बनाकर रखें
फिर अगले दिन सुबह उन्हें खोल दें. इससे आपके बाल क्रिम्प हो जाएंगे
इससे आप बिना हीटिंग मशीन के मेसी बन क्रिएट कर पाएंगे
फिर सारे बालों को इकट्ठा कर लें. इसके बाद थोड़े-थोड़े बाल लें और उसका बन बनाना शुरू कर दें
इस बात का ध्यान रहें कि बन आप गोल नहीं बल्कि ओवल आकार में ही बनाएं
अपने बन को छोटी पिन से सेट करें और इसमें बॉबी पिन लगाएं
फिर साइड में फ्लावर लगाएं, जिससे हेयर स्टाइल और ज्यादा सुंदर बनेगा
अपने मेसी बन को सजाने के लिए आप छोटे या फिर बड़े फ्लावर बालों में लगा सकती हैं