दिवाली पर मेहमानों के लिए बनाएं काजू कतली, देखते ही मुंह में आएगा पानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिवाली पर मेहमानों के लिए बनाएं काजू कतली, देखते ही मुंह में आएगा पानी

9422290c442e8323245746b30eaf1564

काजू कतली को बनाने के लिए काजू लेकर इसे ब्लेंडर में बारीक पीस लें

75a54eed5b4db613480aa98b6165f0f9

इसके बाद एक कड़ाही को धीमी आंच पर चढ़ाकर इसमें चीनी और पानी डालकर उबाल लीजिए

940b5ca81a00f8b8a4e74715e02309a5

चीनी के पूरी तरह घुलने पर इसे थोड़ा और पकाएं ताकि ये एक तार की चाशनी बन जाए

edc5a2ddc9483cab09cf57f0d588e461

अब इसमें काजू का पाउडर और इलायची पाउडर डाल दें. इसे आपको लगातार चलाना होगा

6a318f3e76cc0208618781a918a6c1dc

इसे आपको तब तक पकाना है जब तक ये मिश्रण कढ़ाई के किनारों से अलग ना होने लगे

e40a56d3a3407cf378c13e43407c1dfd

जब यह आटे की तरह बन जाए तो गैस बंद करके इसे थोड़ा ठंडा होने दें

5eaa48c27f48e4bc94f9f6370dfa2226

ठंडा होने पर इसे बटर पेपर या फिर घी लगी प्लेट पर फैला दें

263aa99ec295797732f8349338311b06

इसके बाद आप इसे डायमंड शेप में काट लें और इसके ऊपर चांदी का वर्क लगा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।