Snacks के लिए सूजी से बनाएं कुरकुरी नमकीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Snacks के लिए सूजी से बनाएं कुरकुरी नमकीन

6ac8f7c130e6cabf23f24b0c69fca34f

इसे बनाने के लिए एक बाउल में सूजी और दूध डालकर अच्छी तरह से मिलाएं

e8191e7851404e0a9847359a275ff84b

फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए इसका घोल बना लें

4b7bbae5c5bdfd9647d9f0428db19628

इसके बाद आप इसे 15-20 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए

5729ffdc131f46a935c7f9afb335f4d3

मिक्सचर को सही कंसिस्टेंसी में लाने के बाद इसमें हरी मिर्च, अदरक, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिलाएं

67dca97b3d37891927dda6a9e0f4b649

बेकिंग सोडा का उपयोग कर रहे हैं तो इसी समय उसे एड कर दें . फिर एक छोटी कड़ाही में 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करें

5783458022f98dd9444275d25432712d

इसमें सरसों के दाने और जीरा डाल दें और जब सरसों के दाने चटकने लगे तो करी पत्ते डालकर भून लें

a6e48676aa071aa68bd5927f8fe7ab95

इस तड़के को सूजी के घोल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं

26c236ca32dde21b45c1cd88456991ef

इसके बाद एक कड़ाही में तेल गर्म करें. तैयार घोल से छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर उन्हें हल्के से चपटा कर दें. इन्हें गर्म तेल में डालें और सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें

c83ef4a727aef56b4dd263f2e5ae16b9

फिर इन्हें एक बाउल में निकाल लें और गर्मी-गर्म चटनी के साथ सर्व करें. चाहे तो आप इसे स्टोर करके भी रख सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।