दिवाली के दिन मेहमानों के लिए बनाएं क्र‍िस्‍पी पकौड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिवाली के दिन मेहमानों के लिए बनाएं क्र‍िस्‍पी पकौड़े

8813ece72bca67be6bf29138714910ed

दिवाली के दिन मेहमानों का आना-जाना तो लगा ही रहता है

e03eb02555d01ee6ecaf73a83d904ea7

ऐसे में आप मेहमानों के लिए इस रेसिपी को फॉलो करके चटपटे पकोड़े बना सकती है

bde084eea33005732718335a231f0e3f

पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले कुछ चीजों को आपको अपने पास रखना होगा

9654c79b50fb9861f78fa039fec0acd7

एक बाउल में बेसन, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, जैसे मसाले डालकर मिला लें

f36a9b25ab26c1b51046f4308b6bbee9

फिर बेसन में पानी डालें और इसका गाढ़ा घोल तैयार कर लें. अब एक कढ़ाई में तेल गर्म होने के लिए रख दें

9cf70df8519ac15972babbfca8356679

तेल के गर्म होते ही घोल की छोटी-छोटी बोल बनाकर तेल में डालें

5ff4f9fda90c5785c5725734a2707ea8

इसके बाद, जब ये हल्की सुनहरी हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें

6dbddb55c556df76fa8c07c892a74625

अब आपके पकौड़े बनकर तैयार हो जाएंगे, इसे आप चटनी या दही के साथ सर्व करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।