अजरक ब्लॉक प्रिंट वाले रेड साड़ी के साथ आलिया ने मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहना है, इस आउटफिट में वह खूबसूरत लग रही हैं
ऑफ शोल्डर ब्लाउज में कंफर्टेबल नहीं है, तो राउंड नेक या वी नेक ब्लाउज़ भी स्टाइल कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने हॉफ टाई-अप हेयर स्टाइल के साथ डेंगल्स कैरी किया है
मेकअप की बात करें तो टिंटेड चिक्स के साथ अपने आंखों को डिफाइन लुक दिया है
व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ प्रियंका चोपड़ा ने मैचिंग डीप वी नेकलाइन वाला ब्लाउज़ कैरी किया है, आप चाहें तो इस आउटफिट के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज़ सिल्वा सकती हैं
इस आउटफिट के साथ प्रियंका ने फेस मेकअप को सटल रखा है और बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाई है
गले में ऑक्सीडाइज्ड अफगानी मिरर चोकर पहना है, जो खूबसूरती बढ़ा रहा है
गोटा पट्टी बॉर्डर वाले बॉटल ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में काजोल देवगन बेहद खूबसूरत लग रही हैं, इस आउटफिट के साथ काजल ने स्ट्रेट नेक ब्लाउज़ कैरी किया है
मिडिल पार्टिंग मैसी हेयर बन के साथ उन्होंने कानों में पर्ल ड्रॉप डाउन इयरिंग्स पहना है
मेकअप की बात करें तो उन्होंने मैट बेस मेकअप के साथ आंखों में विंग्ड आईलाइनर लुक क्रिएट किया है
गोटा पट्टी बॉर्डर वाले येलो सिल्क साड़ी के साथ जाह्नवी कपूर ने मैचिंग सेक्विन वर्क वाला ब्लाउज़ कैरी किया है
मिडिल पार्टिंग ओपन हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने कानों में पर्ल स्टडेड इयरिंग्स पहना है
मेधा शंकर ने गोल्डन लेस बॉर्डर वाले ऑरेंज कलर के साड़ी को मैचिंग सेक्विन वर्क वाले वी नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है
ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने बालों को बन लुक दिया है, गले में एक्ट्रेस ने पर्ल स्टडेड कुंदन चोकर नेकपीस पहना है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है
स्काई ब्लू कलर के शिफॉन साड़ी के साथ श्रद्धा कपूर ने मैचिंग स्ट्रेट कट ब्लाउज़ पहना है, इस आउटफिट के साथ श्रद्धा ने आंखों पर सिल्वेरिश मेकअप अप्लाई किया है
सिल्वर कलर के आई शेड्स के साथ थिन आई लाइनर श्रद्धा ने अप्लाई किया है, वो न्यूड शेड लिपस्टिक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं
माथे पर बिंदी और गले में डायमंड चोकर नेकलेस जच रहा है