अपने लिप्स को एक्सफोलिएट करें
लिपस्टिक लगाने से पहले मेकअप बेस लगाएं
लिप प्राइमर का इस्तेमाल करें
इससे लिपस्टिक का रंग उभरता है और वह लंबे समय तक टिकती है
लिपस्टिक लगाने के बाद उसके ऊपर ब्रश की मदद से थोड़ा सा पाउडर लगाएं
लिपस्टिक लगाने के बाद टिश्यू पेपर की मदद से एक्स्ट्रा लिपस्टिक हटाएं
होंठों को लिप लाइनर से आउटलाइन करें
इससे होंठों का सही शेप मिलता है
ज्यादा पुरानी लिपस्टिक का प्रयोग न करें