Latest Afghani Suits : ऑफिस में धूम मचाएंगे ये 8 अफगानी सूट, को-वर्कर्स की नहीं हटेंगी नजरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Afghani Suits : ऑफिस में धूम मचाएंगे ये 8 अफगानी सूट, को-वर्कर्स की नहीं हटेंगी नजरें

ऑफिस में ट्रेडिशनल लुक के लिए ट्राई करें कढ़ाई वाला अफगानी सूट

Afghani Suit 3

कढ़ाई वाला अफगानी सूट

अफगानी सूट पर खूबसूरत हैंड एम्ब्रॉयडरी इसे ट्रेडिशनल और क्लासी बनाती है। इसे हल्की ज्वेलरी और स्टाइलिश दुपट्टे के साथ पहनें

Afghani Suit 7

मिरर वर्क अफगानी सूट

मिरर वर्क वाले अफगानी सूट फेस्टिव और ऑफिस पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं। इसे मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ पेयर करें

Afghani Suit 2

प्लेन अफगानी सूट विद हेवी दुपट्टा

अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट दिखना चाहती हैं, तो प्लेन अफगानी सूट के साथ हेवी एम्ब्रॉयडरी वाला दुपट्टा ट्राई करें

Afghani Suit 6

फ्लोर-लेंथ अफगानी सूट

ऑफिस में ग्रेसफुल और रॉयल लुक के लिए फ्लोर-लेंथ अफगानी सूट पहनें। इसे पर्ल ज्वेलरी और सटल मेकअप के साथ स्टाइल करें

Afghani Suit

जियोमेट्रिक प्रिंट अफगानी सूट

मॉडर्न लुक के लिए जियोमेट्रिक या एब्सट्रैक्ट प्रिंट वाले अफगानी सूट चुनें। इसे स्टेटमेंट इयररिंग्स और न्यूड हील्स के साथ पेयर करें

Afghani Suit 8

एंकल-लेंथ प्लाजो के साथ अफगानी सूट

अफगानी कुर्ती को एंकल-लेंथ प्लाजो के साथ पहनें। यह ऑफिस वियर के लिए कंफर्टेबल और स्टाइलिश ऑप्शन है

Afghani Suit 5

लाइट शिफॉन अफगानी सूट

गर्मियों के लिए शिफॉन फैब्रिक में लाइट और ब्राइट कलर्स का अफगानी सूट चुनें। इसे सिल्वर ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें

Afghani Suit 4

जरी वर्क अफगानी सूट

ऑफिस पार्टी या किसी खास मौके पर जरी वर्क वाले अफगानी सूट पहनें। इसे एथनिक ज्वेलरी और मैचिंग दुपट्टे के साथ कंप्लीट करें

Xmas Green Outfit 8पुराने लाल ड्रेस को छोड़, क्रिसमस पर स्टाइल करें ये ग्रीन आउटफिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।