कृति सेनन के साड़ी लुक्स लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए बिलकुल परफेक्ट हैं
उनकी साड़ियां हमेशा ट्रेंड्स के हिसाब से स्टाइलिश और एलीगेंट होती हैं
कृति की साड़ियां अक्सर हल्के और शानदार फैब्रिक में होती हैं
क्रीति अक्सर साड़ी को डिफरेंट स्टाइल्स में पेयर करती हैं, जैसे की डबल प्लीट्स या सिंपल ड्रेप
कृति का चॉइस ऑफ कलर्स भी बहुत स्मार्ट होता है, वह ब्राइट और पेस्टल शेड्स दोनों में नजर आती हैं
कृति सेनन के साड़ी लुक्स में ज्यादातर उनकी लंबी हाइट को ध्यान में रखते हुए सिल्हूट और फिट पर ध्यान दिया जाता है
उनके साड़ी लुक्स में हमेशा एक खास ग्लो और ग्रेस होती है, जो लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए बिलकुल परफेक्ट है
कृति की साड़ी स्टाइल्स में हमेशा कुछ ट्रेंडी और मॉडर्न टच होता है, जैसे कि ऑफ-शोल्डर या पेपलम डिजाइन
उनके साड़ी लुक्स में उनके सेल्फ-कॉन्फिडेंस और हाइट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिखाई देता है