बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने साड़ी लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस के पास साड़ी का अच्छा खासा कलेक्शन भी है
ऐसे में अगर आप भी साड़ी लवर हैं तो कृति के इन साड़ी लुक्स से आइडिया ले सकती हैं
एक्ट्रेस की ये सिंपल पिंक साड़ी को कॉपी कर आप भी एक स्टाइलिश लुक कैरी कर सकती हैं
कृति जैसी इस ब्लैक साड़ी में आपको काफी रिच लुक मिलेगा। इसे फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर करें
मंहदी फंक्शन के लिए एक्ट्रेस की ये ग्रीन साड़ी बेस्ट हैं
सर्दियों में कृति जैसे हेवी मटेरियल की साड़ी स्टाइल करें। इसके साथ फुल स्लीव कॉलर नेक ब्लाउज मैच करें
डे फंक्शन में जाना है तो एक्ट्रेस जैसी ये लाइट वेट पिंक साड़ी ट्राई करें। इसके साथ लाइट मेकअप ही रखें
नाइट पार्टी के लिए कृति जैसे ये गोल्डन साड़ी विद हॉल्टर नेक ब्लाउज बेस्ट होगा
Alaya F Saree: यंग गर्ल्स Style करें अलाया जैसी साड़ियां, लुक पर फिदा होंगे सब