Kriti Sanon Minimal Makeup Look : Chhath Puja पर लें Kriti Sanon से Minimal Makeup Looks की टिप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kriti Sanon Minimal Makeup Look : Chhath Puja पर लें Kriti Sanon से Minimal Makeup Looks की टिप्स

छठ पूजा पर कृति सेनन से मिनिमल मेकअप लुक्स पाने के लिए यहां 9 टिप्स दिए गए हैं

Kriti Sanon 2

स्किन प्रिपरेशन

सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ करें और एक मॉइस्चराइज़र लगाएं। यह आपकी स्किन को तरोताजा और सॉफ्ट बनाएगा

Kriti Sanon 9

प्राइमर का उपयोग

प्राइमर लगाएं ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे। यह पोर्स को भी छुपाने में मदद करता है

Kriti Sanon 8

हल्का फाउंडेशन

कृति के लुक के लिए हल्का फाउंडेशन या BB क्रीम का उपयोग करें। इससे आपकी स्किन नैचुरल दिखेगी

Kriti Sanon 7

कंसीलर

केवल आवश्यक स्थानों पर कंसीलर लगाएं, जैसे डार्क सर्कल्स या पिंपल्स पर। इससे एक समान टोन मिलेगा

Kriti Sanon 6

ब्लशर

गालों पर हल्का सा क्रीम ब्लश लगाएं। यह आपको एक ताजगी भरा लुक देगा

Kriti Sanon 5

नैचुरल आईशैडो

आंखों पर हल्के न्यूट्रल या पेस्टल शेड्स का उपयोग करें। यह लुक को मुलायम और प्राकृतिक बनाएगा

Kriti Sanon 4

मस्कारा

सिर्फ मस्कारा लगाएं, जिससे आपकी आंखें खुली और खूबसूरत दिखें

Kriti Sanon 10

लिप टिंट

लिप्स पर नैचुरल लिप टिंट या लिप बाम लगाएं। इससे होंठों को हलका सा रंग मिलेगा

Kriti Sanon 11

सेटिंग स्प्रे

मेकअप करने के बाद सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें ताकि आपका लुक पूरे दिन बना रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।