Kriti Sanon Ethnic Outfits : गॉर्जियस लुक के लिए कृति सेनन की तरह स्टाइल करें ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kriti Sanon Ethnic Outfits : गॉर्जियस लुक के लिए कृति सेनन की तरह स्टाइल करें ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स

कृति सेनन की तरह ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स में पाएं गॉर्जियस लुक

kriti sanon Outfit 6

लहंगा-चोली का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

कृति सेनन की तरह मिरर वर्क या फ्लोरल डिजाइन वाले लहंगे के साथ सिंपल लेकिन स्टाइलिश चोली पहनें

kriti sanon Outfit 3

शरारा सूट ट्राई करें

कृति के सिग्नेचर स्टाइल की तरह एंब्रॉयडरी या गोटा-पट्टी वर्क वाले शरारा सूट चुनें, जो आपको एक रॉयल टच देगा

kriti sanon Outfit 5

पेस्टल शेड्स का चयन करें

कृति की तरह पेस्टल कलर के आउटफिट्स जैसे पाउडर पिंक, मिंट ग्रीन या लैवेंडर रंग चुनें, जो ग्रेसफुल लगते हैं

kriti sanon outfit 9

ज्वेलरी का परफेक्ट बैलेंस

कृति सेनन की तरह स्टेटमेंट ईयररिंग्स, मांग टीका और चूड़ियां पहनें, लेकिन ज्यादा हेवी ज्वेलरी अवॉइड करें

kriti sanon Outfit

साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट दें

सिंपल साड़ी को बेल्ट या क्रॉप टॉप ब्लाउज के साथ स्टाइल करें, जैसा कि कृति अपने लुक्स में करती हैं

kriti sanon Outfit 2

कढ़ाई और बनारसी वर्क पसंद करें

पारंपरिक बनारसी साड़ी या कढ़ाईदार अनारकली गाउन कृति के ट्रेडिशनल लुक्स से इंस्पायर हो सकते हैं

kriti sanon Outfit 4

हेयरस्टाइल का ध्यान रखें

कृति की तरह लूज वेव्स, स्लीक पोनीटेल या गजरे से सजे बन हेयरस्टाइल से अपना लुक निखारें

kriti sanon outfit 7

फुटवियर का सही चुनाव

कृति सेनन की तरह ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ जूतियां या वर्क वाले हील्स पहनें, जो कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लगें

kriti sanon outfit 8

मिनिमल मेकअप और बिंदी

कृति की तरह ग्लोइंग स्किन के लिए सॉफ्ट मेकअप करें और माथे पर छोटी बिंदी लगाएं, जो ट्रेडिशनल लुक को पूरा करता है

Divyanka Tripathi Saree 12कृति सेनन ट्रेडिशनल ऑउटफिट्समकर संक्रांति पर स्टाइल करें दिव्यांका त्रिपाठी की तरह ये साड़ियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।