लहंगा-चोली का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
कृति सेनन की तरह मिरर वर्क या फ्लोरल डिजाइन वाले लहंगे के साथ सिंपल लेकिन स्टाइलिश चोली पहनें
शरारा सूट ट्राई करें
कृति के सिग्नेचर स्टाइल की तरह एंब्रॉयडरी या गोटा-पट्टी वर्क वाले शरारा सूट चुनें, जो आपको एक रॉयल टच देगा
पेस्टल शेड्स का चयन करें
कृति की तरह पेस्टल कलर के आउटफिट्स जैसे पाउडर पिंक, मिंट ग्रीन या लैवेंडर रंग चुनें, जो ग्रेसफुल लगते हैं
ज्वेलरी का परफेक्ट बैलेंस
कृति सेनन की तरह स्टेटमेंट ईयररिंग्स, मांग टीका और चूड़ियां पहनें, लेकिन ज्यादा हेवी ज्वेलरी अवॉइड करें
साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट दें
सिंपल साड़ी को बेल्ट या क्रॉप टॉप ब्लाउज के साथ स्टाइल करें, जैसा कि कृति अपने लुक्स में करती हैं
कढ़ाई और बनारसी वर्क पसंद करें
पारंपरिक बनारसी साड़ी या कढ़ाईदार अनारकली गाउन कृति के ट्रेडिशनल लुक्स से इंस्पायर हो सकते हैं
हेयरस्टाइल का ध्यान रखें
कृति की तरह लूज वेव्स, स्लीक पोनीटेल या गजरे से सजे बन हेयरस्टाइल से अपना लुक निखारें
फुटवियर का सही चुनाव
कृति सेनन की तरह ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ जूतियां या वर्क वाले हील्स पहनें, जो कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लगें
मिनिमल मेकअप और बिंदी
कृति की तरह ग्लोइंग स्किन के लिए सॉफ्ट मेकअप करें और माथे पर छोटी बिंदी लगाएं, जो ट्रेडिशनल लुक को पूरा करता है
कृति सेनन ट्रेडिशनल ऑउटफिट्समकर संक्रांति पर स्टाइल करें दिव्यांका त्रिपाठी की तरह ये साड़ियां