आजकल कोरियन ब्यूटी टिप्स, स्किन की ब्यूटी और चमक बढ़ाने के लिए काफी पसंद की जा रही हैं
आइए जानें कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स-
साफ पानी से धोएं चेहरा
सुबह सबसे पहले उठ कर साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें। इससे स्किन हाइड्रेट बनी रहती है
एक्सफोलिएट
इससे स्किन पर जमी हुई गंदगी और धूल जल्दी साफ हो जाती है। जिससे स्किन हमेशा निखरी हुई नजर आती है
टोनर
स्किन पर थपकी देते हुए कॉटन बॉल में टोनर लगाकर इसे स्किन पर लगाएं
सीरम
सीरम लगाने से स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है
Tara Sutaria Ethnic Looks: महाशिवरात्रि पर क्या पहनें? तारा से लें फैशन Tips