जानिये कौन सी चीज़े खाने से आपकी झुर्रिया हो सकती है गायब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिये कौन सी चीज़े खाने से आपकी झुर्रिया हो सकती है गायब

सबकी उम्र हर दिन बढ़ ही रही है, लेकिन 30 के बाद आपके शरीर में काफी बदलाव होने लगते है और जिसकी वजह से चेहरे पर झुर्रिया और झाइयां होने लगती है।

sk90el48hyperpigmentation home

और इस वक़्त आप अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीज़े शामिल कर सकते है जो आपकी स्किन को एक दम टाइट और स्मूथ बनाए रखेगा।

can wrinkles go away with skincare

अखरोट और बादाम खाने से आपकी ये दिक्कतें दूर हो सकती है क्यूंकि इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड्स , विटामिन इ और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते है। ये सब खाने से आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहती है।

walnutsalmondsbloglg

स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाए रखने के लिए आप बेरीज खा सकते है क्यूंकि उसमें विटामिन सी , एंटीऑक्सिडेंट्स और फाइबर होते है।

images 5

अगर आप अपनी स्किन को डेटॉक्स करना चाहते है तो आप ग्रीन टी पी सकते है, ग्रीन टी में केटचीन नाम का एंटीऑक्सीडेंट होता है जो आपकी एजिंग को धीमा कर देता है।

64b42c8f336462892749bf9b4b5ae0becd4905mv2

आप अपनी स्किन को बेहतर करने के लिए अवोकेडो भी खा सकते है क्यूंकि उसमें हेल्थी फैट्स , विटामिन इ और सी होता है।

7137681 photo 30

अपनी स्किन पर नेचुरल ग्लो बनाए रखने के लिए आप दही खा सकते है जिसमें प्रोबिओटिक होता है।

product

नोट: यह लिखा गया लेख सिर्फ आपको सामान्य जानकारी देने के लिए है , स्किन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स की सलाह लें।

navbharat times 86548145

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।