किचन टिप्स जो आपके काम को बनाएंगे आसान और तेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किचन टिप्स जो आपके काम को बनाएंगे आसान और तेज

tips2

अग आप भी अपने किकन के काम को आसान बनाना चाहती हैं तो इन टिप्स को अपनाएं

tips3

लहसुन की कलियों को थोड़ी देर माइक्रोवेव में गर्म करें. इससे छिलके आसानी से उतर जाएंगे.

tips4

चावल पकाते समय बर्तन में एक छोटा लकड़ी का चम्मच रख दें तो पानी उबलकर बाहर नहीं आएगा.

tips5

रोटी को मुलायम बनाना है तो तवा पर रखने से पहले इस पर हल्का सा पानी स्प्रे कर दें.

tips6

सब्जी काटते वक्त अगर कटिंग बोर्ड बार-बार स्लिप करता है तो इसके नीचे गीला कपड़ा रख दें

tips7

हरी सब्जियों को पेपर टॉवल में लपेटकर फ्रिज में रखें, तो वे लंबे समय तक ताजा रहेंगी.

tips8

प्याज काटने से पहले उसे फ्रिज में 15 मिनट के लिए रखें, इससे आंखों में जलन कम होगी.

tips9

मछली काटने के बाद हाथों को स्टेनलेस स्टील से रगड़ें. इससे गंध चली जाएगी.

tips1

ब्लेंडर में गर्म पानी और डिश सोप डालकर कुछ सेकंड चला दें. तुरंत साफ हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।