Kitchen Hacks: सब्जी में ज्यादा पड़ गया नमक, इन तरीकों से ठीक करें टेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kitchen Hacks: सब्जी में ज्यादा पड़ गया नमक, इन तरीकों से ठीक करें टेस्ट

Kitchen Hacks: सब्जी में नमक ज्यादा हो गया है? इन आसान तरीकों से करें टेस्ट सही

curry 1

कई बार गलती से सब्जी या दाल में ज्यादा नमक पड़ जाता है, जिसकी वजह से उसका स्वाद खराब हो जाता है

curry

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ज्यादा नमक के बाद भी सब्जी और दाल का स्वाद ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे

sugar

चीनी

जब भी सब्जी या दाल में नमक ज्यादा हो जाए तो उसमें एक चुटकी चीनी डाल सकते हैं। इसकी मिठास से स्वाद बैलेंस हो जाएगा

lemon

नींबू का रस

नींबू की खट्टास से नमक का स्वाद कम हो जाएगा और खाने का स्वाद भी बढ़ जाएगा

peeled potato

आलू

जब सब्जी या दाल में गलती से ज्यादा नमक पड़ जाए तो उसमें एक या दो कटे हुए आलू डाल दें। आलू नमक सोख लेगा और उसका स्वाद बैलेंस हो जाएगा

curd

दही

सब्जी में आधा कप के करीब दही भी मिला सकते हैं। इससे उसका टेस्ट भी बढ़ जाएगा और नमक भी बैलेंस हो जाएगा

honey 1

शहद

ज्यादा नमक को बैलेंस करने के लिए उसमें थोड़ा सा शहद डाल दें। इससे भी उसका स्वाद ठीक किया जा सकता है

Cities with Best Food 1Cities with Best Food: स्वाद के शौकीनों के लिए भारत के 8 बेहतरीन शहर, जाना न भूलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।