प्याज काटते वक्त अक्सर आंखों से पानी आता है
आप में और हम में से बहुत से लोग इस परेशानी का सामना करते है
लेकिन क्या आपको पता है कुछ घरेलू नुस्खों से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं
आइए जानते है कैसे
प्याज काटने से पहले उसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक फ्रिज में रख दें
प्याज काटते समय एक च्युइंग गम चबाएं इससे थोड़ा आराम रहेगा
प्याज काटने से पहने उसे थोड़े सिरके में भिगों लें
प्याज काटने से पहले उसे थोड़ी देर के लिए पानी में रख दें
प्याज काटते समय चश्मा पहनें इससे भी आंसू नहीं आएंगे